-
Raajkumar Life Story: राजकुमार अपने जमाने के दमदार एक्टर थे। जितनी शानदार उनकी अदाकारी थी उतनी ही चर्चा उनके एटीट्यूड की भी होती थी। कई एक्टर राजकुमार (Rajkumar) के अक्खड़ रवैये के कारण उनके साथ काम करने से बचा करते थे। सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth) के साथ भी राजकुमार से जुड़ा एक रोचक किस्सा है।
-
साल 1993 में राजकुमार की सुपरहिट फिल्म तिरंगा रिलीज हुई थी। इस फिल्म में राजकुमार के साथ थे नाना पाटेकर।
-
मेहुल कुमार की तिरंगा में नाना पाटेकर वाला किरदार पहले रजनीकांत करने वाले थे। ये बात खुद मेहुल कुमार ने एक इंटरव्यू में बताई थी।
-
मेहुल कुमार ने बताया था कि फिल्म में इंस्पेक्टर शिवाजी राव वागले के किरदार के लिए पहले वह रजनीकांत के पास गए थे। रजनीकांत को वो रोल काफी पसंद आया।
-
रजनीकांत ने पूछा कि ब्रिगेडियर सूर्यदेव सिंह का रोल कौन कर रहा है। मेहुल ने जैसे राजकुमार का नाम लिया रजनीकांत का चेहरा उतर गया।
-
उतरे चेहरे के साथ उन्होंने कहा- आपने किरदार को मेरा ही असली नाम शिवाजीराव दिया है, लेकिन मेहुल जी, मुझे एक ही प्रॉब्लम है- राज साहब के साथ कैसे काम कर पाऊंगा। कुछ सेट पर टेंशन हो गई, तब क्या करूंगा।
-
रजनीकांत ने मेहुल कुमार के सामने हाथ जोड़े और कहा- मुझे माफ कर दो। रजनीकांत के इनकार के बाद मेहुल कुमार ने नाना पाटेकर को इस किरदार के लिए मना लिया।
-
Photos: Social Media
